Gwalior Suicide Case: भूपेन्द्र भदौरिया/ग्वालियर। शहर में सूदखोरों के जाल में फंसे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला सिरोल थाना क्षेत्र का है, जहां मनीष राजपूत नामक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने कुछ सूदखोरों और दलालों के नाम लिखे हैं।
Gwalior Suicide Case: जानकारी के अनुसार, मनीष ग्रेजुएट था और लंबे समय से नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान उसकी मुलाकात कुछ दलालों से हुई, जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे पैसे लिए। मनीष ने इसके लिए लोगों से ब्याज पर उधार पैसा उठाया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली और कर्ज का बोझ बढ़ता गया।
Gwalior Suicide Case: बताया जा रहा है कि सूदखोर लगातार उससे रकम लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी तनाव में मनीष ने जुआ-सट्टे में पैसे लगाने की कोशिश की, परंतु घाटा और बढ़ गया। आर्थिक और मानसिक तनाव के चलते मनीष ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Gwalior Suicide Case: एएसपी विदिता डागर ने बताया कि पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में लिखे नामों के आधार पर संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                