ग्वालियर, 27 मई — Gwalior News : महाराजपुरा थाना क्षेत्र के मऊ जमार गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला और एक पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान शकुंतला लोधी और लालाराम राठौर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई, लेकिन यह हादसा था या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
Gwalior News : हादसे की सूचना के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि शव करीब 5 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़े रहे। इस दौरान एंबुलेंस मंगाने को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच बहस चलती रही। लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बावजूद थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव मौके पर नहीं पहुंचे।
रात करीब 1 बजे परिजनों ने निजी एंबुलेंस बुलाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं — क्या दोनों मृतक एक-दूसरे को जानते थे? क्या यह आत्महत्या का मामला है या कोई और साजिश छिपी है?
फिलहाल पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, पुलिस की तत्परता और एंबुलेंस सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।