Gwalior News : ग्वालियर : वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर के सिटी सेंटर इलाके में एक युवक ने बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। घटना तब हुई जब युवक हीरो बाइक शोरूम के सामने अपनी मोटरसाइकिल की सर्विस न होने को लेकर नाराज़ हो गया।
Gwalior News : गुस्से में युवक ने पहले दूध से बाइक का ‘अभिषेक’ किया और फिर उसी दूध को सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद वह सड़क पर ही लेट गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस पूरे ड्रामे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।
Gwalior News : घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही थी, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक रोकने के लिए पहले से सतर्क पुलिसकर्मियों ने स्थिति को जल्द काबू में लिया।