ग्वालियर। Gwalior News : शहर में रंगदारी और फायरिंग के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ग्वालियर के हजीरा थाना पुलिस ने गैंगस्टर के भतीजे प्रशांत तोमर को गिरफ्तार कर लिया है, जो रेस्टोरेंट संचालकों से रंगदारी वसूलने और फायरिंग की घटनाओं में शामिल था। पुलिस ने आरोपी की हेकड़ी निकालने के लिए उसे जुलूस के रूप में घुमाया।
Gwalior News : जानकारी के मुताबिक, 16 मई की रात उपनगर क्षेत्र में चौड़े के हनुमान मंदिर और बिरलानगर इलाके में आरोपी प्रशांत तोमर ने अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट संचालक पंकज यादव से रंगदारी मांगी थी। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी और बिरलानगर में संचालक नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।
इस वारदात में प्रशांत तोमर के साथ राहुल किरार, हर्षित शर्मा, कृष्ण उर्फ मिलन वर्मा, सौरभ कडेरे सहित कुल आठ लोग शामिल थे। इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी और अब मुख्य आरोपी प्रशांत तोमर की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हजीरा पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश और नेटवर्क की जांच में जुटी है।