Gwalior Crime News : भूपेन्द्र भदौरिया/ग्वालियर। शहर में ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी मुरैना जिले के रिठौरा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 किलो चांदी, 10 ग्राम सोना, एक पिस्टल, मारुति कार और बाइक बरामद की है।
Gwalior Crime News : पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले आरोपियों ने गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान पर कट्टा दिखाकर लूट का प्रयास किया था, लेकिन दुकानदार की सूझबूझ से वे असफल रहे और मौके से फरार हो गए। इसके बाद दोनों बदमाशों ने महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक अन्य ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
Gwalior Crime News : वारदात की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच, गोला का मंदिर और महाराजपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें दोनों ही घटनाओं में एक ही आरोपियों का शामिल होना स्पष्ट हुआ। पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को मुरैना जिले के टेकरी जंगल से गिरफ्तार किया।
Gwalior Crime News : पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वे सोने-चांदी की दुकानों को टारगेट करते थे। जल्द ही दोनों को जेल भेजा जाएगा।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                