Friday, July 4, 2025
24.3 C
Raipur

Guna MP News : जन्मदिन पर बुझ गया घर का चिराग, तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत……

गुना। Guna MP News : मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। सतनपुर गांव में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे का दर्द और गहरा तब हो गया जब पता चला कि जिस दिन छोटे भाई की मौत हुई, उसी दिन बड़े भाई का जन्मदिन था। परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

Guna MP News : मृत बच्चों की पहचान विक्रम और लड्डू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों भाई गांव के तालाब पर नहाने के लिए गए थे। उसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहराई में चले गए और डूबने लगे। साथ में मौजूद अन्य बच्चों ने भागकर परिजनों को सूचना दी।

परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन आरोप है कि केस असाइन होने के बावजूद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। मजबूर होकर परिजन बच्चों को मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने एम्बुलेंस सेवा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ड्राइवर और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। गांव में अब मातम पसरा हुआ है, और एक ही परिवार ने एक साथ अपने दो बच्चों को खो दिया। घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories