Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Gangster Chandan Mishra murdered : मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ़ बादशाह समेत चार गिरफ्तार

Gangster Chandan Mishra murdered : पटना। राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ़ बादशाह समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी शनिवार शाम को कोलकाता से हुई। पकड़े गए आरोपियों में तौसीफ उर्फ़ बादशाह, निशू खान और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। रविवार को बिहार पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, तौसीफ पहले से आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित था और उस पर पुलिस की नजर लंबे समय से थी।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों को कोलकाता से पटना लाया गया है और उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश के पीछे की पूरी परतें खुलेंगी।

गौरतलब है कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा, जो कि बक्सर जिले का रहने वाला था और कई संगीन अपराधों में दोषी था, गुरुवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मारा गया था। वह बीउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया हुआ था।

घटना के सीसीटीवी फुटेज, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, में पांच हथियारबंद हमलावरों को अस्पताल की आईसीयू में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए देखा गया। इसी हमले में चंदन मिश्रा की मौत हुई। पुलिस के अनुसार, चंदन मिश्रा के खिलाफ 24 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें 12 से अधिक हत्या के केस शामिल हैं।

Read More : New Income Tax Bill-2025 : 6 दशक पुराने कानून की विदाई, टैक्स सिस्टम में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी

प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में निशू खान के आवास पर रची गई थी। घटना के बाद फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोलकाता के आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस से पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। बाद में न्यू टाउन इलाके से भी गिरफ्तारी की पुष्टि की गई। पुलिस अब इस हत्याकांड के पीछे के बड़े नेटवर्क की जांच में जुट गई है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ने का दावा कर रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP TOP 5 Breaking News : मध्यप्रदेश की आज की 5 बड़ी खबरें……

MP TOP 5 Breaking News 1. विदेश से लौटेंगे मुख्यमंत्री...

Related Articles

Popular Categories