Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हिरण के सींग के साथ 2 युवक गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी रायपुर में वन्यजीव तस्करी की एक बड़ी कोशिश को वन विभाग की टीम ने विफल कर दिया। मोवा क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में विभाग ने दो युवकों यासिर खान और फराज खान—को हिरण के सींग और अन्य वन्य अवशेषों के साथ गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन विभाग की सतर्क टीम ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए अवशेष संरक्षित वन्यजीव अधिनियम के तहत प्रतिबंधित हैं।

पूरे ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीम की फुर्ती और योजना साफ तौर पर देखी जा सकती है। वन विभाग अब यह जांच कर रहा है कि इन तस्करों का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है, और हिरण के सींग किस उद्देश्य से एकत्र किए जा रहे थे।

यह मामला न सिर्फ वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि तस्करों के मंसूबे अब शहरों तक पहुंच चुके हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories