Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Exploited Options Traders : एक्सपायरी डे पर डिवीज़ लैब, टाटा स्टील और पेटीएम में दिखा बड़ा एक्शन – जानिए किन ऑप्शंस पर बन सकता है मुनाफा

Exploited Options Traders : मुंबई। निफ्टी की इस हफ्ते की एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार फिलहाल सपाट रुख के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। हल्की बढ़त के साथ इंडेक्स हरे निशान में तो है, लेकिन वोलैटिलिटी के कारण निवेशकों की नजर अब सीधे ऑप्शन ट्रेडिंग पर टिक गई है।

Read More : Guru Purnima 2025 : गुरु पूर्णिमा पर करें ये 7 खास दान, मिलेगा गुरुकृपा, धन, सुख और शांति का आशीर्वाद

ऐसे में प्रमुख बाजार विश्लेषकों और ट्रेडिंग एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसे ऑप्शन ट्रेंड्स सुझाए हैं, जो आज के सत्र में धमाका कर सकते हैं। जानिए आज के लिए कौन से तीन स्टॉक्स और उनके ऑप्शन ट्रेड सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं –

1. रचना वैद्य का भरोसा – डिवीज़ लैब (Divis Labs) पर पुट ऑप्शन में कमाई का मौका rachanavaidya.in की जानी-मानी ट्रेडिंग एक्सपर्ट रचना वैद्य ने आज के लिए Divis Labs में पुट ऑप्शन लेने की सलाह दी है। रचना के मुताबिक, जुलाई महीने के लिए 6900 स्ट्राइक प्राइस वाली पुट ऑप्शन फिलहाल ₹168 पर ट्रेड कर रही है। उन्होंने इसमें खरीदारी की राय देते हुए इसे शॉर्ट टर्म में एक दमदार ऑप्शन बताया है।

  • बाय प्राइस: ₹168
  • स्टॉपलॉस: ₹150
  • टारगेट: ₹200 से ₹210

Exploited Options Traders रचना मानती हैं कि बाजार की मौजूदा चाल में डिवीज़ लैब जैसे स्टॉक्स में कमजोरी आ सकती है, और ये पुट ऑप्शन एक बेहतर रिस्क-रिवार्ड रेश्यो प्रदान कर सकता है।

2. शिवांगी सरडा की सलाह – टाटा स्टील (Tata Steel) में बुलिश मूव
Motilal Oswal की एनालिस्ट शिवांगी सरडा ने Tata Steel पर पॉजिटिव आउटलुक देते हुए इसमें ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए तेजी का फायदा उठाने की सलाह दी है। शिवांगी ने कहा कि स्टॉक को ₹160 के स्तर पर खरीदना चाहिए, जहां से ये ₹165 तक जा सकता है।

  • बाय प्राइस: ₹160
  • स्टॉपलॉस: ₹156
  • टारगेट: ₹165

Exploited Options Traders टाटा स्टील के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस को ध्यान में रखते हुए ये एक लो रिस्क, हाई पोटेंशियल ट्रेड माना जा रहा है।

3. पेटीएम (Paytm) पर फोकस – लेकिन सतर्क रहें
सीएनबीसी-आवाज़ के स्पेशल सेगमेंट ‘धमाकेदार ऑप्शन’ में पेटीएम का भी ज़िक्र हुआ, जहां इसमें शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी के चलते अच्छा मूव आने की संभावना जताई गई है। हालांकि स्टॉक की चाल काफी अस्थिर है, इसलिए इसमें सख्त स्टॉपलॉस और रिस्क मैनेजमेंट के साथ ही पोजिशन लेने की सलाह दी गई है।

आज की मार्केट हेडलाइंस:

  • एक्सपायरी डे पर बाजार सपाट, लेकिन ऑप्शन ट्रेड्स में दिखा जोश
  • रचना वैद्य और शिवांगी सरडा ने बताए आज के धमाकेदार ऑप्शन
  • Divis Labs, Tata Steel और Paytm – इन स्टॉक्स पर आज लग सकती है बड़ी चाल

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Gwalior News : सीसीटीवी में कैद हुई SI की दबंगई, वीडियो वायरल….

ग्वालियर। Gwalior News : स्टेशन बजरिया इलाके में देर...

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories