भोपाल। Corona Virus : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। राज्य में अब तक कोरोना से पांचवीं मौत की पुष्टि हो चुकी है। सभी मृतक महिलाएं हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बीते 24 घंटे में एक और संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया।
Corona Virus : प्रदेश में फिलहाल 82 एक्टिव केस दर्ज हैं, और अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 270 से अधिक हो चुकी है। तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नए वेरिएंट की वजह से मरीजों को बुखार, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियां हो रही हैं। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग ने बच्चों में संक्रमण को लेकर चिंता जताई है और कुछ जिलों में समीक्षा बैठकें बुलाई गई हैं।
डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बीमार और कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मास्क, सैनिटाइज़र और सामाजिक दूरी की वापसी की जरूरत महसूस की जा रही है।