Constitution Day : शैलेंद्र कुमार सोनी/गाडरवारा। भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनटीपीसी गाडरवारा के बाल भारती स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ डीआईजी दया शंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि एनटीपीसी सीजीएम श्याम कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और फीता काटकर की गई। इसके पश्चात संविधान की मूल हस्तलिखित पांडुलिपि को श्रद्धांजलि अर्पित की गई — यह वही पांडुलिपि है, जो वर्ष 1949 में रचित कला और सुलेख की एक अद्वितीय कृति मानी जाती है।
Constitution Day : कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने संविधान के मौलिक अधिकारों पर शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डीआईजी दया शंकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “भारत का संविधान हमारे देश की आत्मा है। यह समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व के सिद्धांतों पर आधारित है। हमें इसके प्रति गर्व और जिम्मेदारी दोनों महसूस करनी चाहिए।”
सीजीएम श्याम कुमार ने भी संविधान की भावना और उसके प्रति जागरूकता को समाज में प्रसारित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
Constitution Day : अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय प्रशासन ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं।”
इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को विशेष मान्यता दी गई और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                