रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ सरकार ने अब सख्त रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है। हाल ही में राज्य स्तरीय उड़नदस्ते की जांच में बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अवैध शराब के मामलों का खुलासा हुआ, जिसके बाद तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया और छह वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
बलौदाबाजार के बनसांकरा गांव में हुई छापेमारी में 104 पेटी विदेशी शराब पकड़ी गई थी, जो मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही थी। इस मामले में विभाग ने वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे को निलंबित किया है, जबकि जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह और मंडल प्रभारी जलेस सिंह से जवाब-तलब किया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया है कि अब अवैध शराब का कारोबार और उसमें लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई प्रदेशभर के प्रशासनिक अमले के लिए एक सख्त संदेश है।