सीएम मोहन यादव : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मादीन यादव का 98 वर्ष की आयु में मंगलवार रात निधन हो गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित विवेकानंद नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश के रीवा में किया जाएगा।
सीएम मोहन यादव : इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव सात दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। सीएम इस समय दुबई से स्पेन के लिए रवाना हो चुके हैं और दूरी एवं व्यस्त बैठकों के चलते वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं, उनके दोनों बेटे अभिमन्यु और वैभव, बुआ कलावती यादव के साथ रीवा पहुंच रहे हैं।
ब्रह्मादीन यादव शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे। विद्यार्थी जीवन में उन्होंने कई आंदोलनों में भाग लिया और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वे मुंबई चले गए थे। पहले उनका नाम ब्रह्मानंद था, लेकिन पहचान छिपाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर ब्रह्मादीन रख लिया। मुंबई में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे उत्तर प्रदेश लौटे और फिर नौकरी के लिए रीवा आए, जहां उन्होंने एक राजकीय स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवा दी। वर्ष 1987 में वे प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
ब्रह्मादीन यादव की सामाजिक सेवा, शिक्षा के प्रति समर्पण और संघ विचारधारा के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बना दिया था।