Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Chhattisgarh News : 11 पंचायतों को नोटिस, प्रशासन ने दी बड़ी कार्रवाई की चेतावनी, जानें मामला

महासमुंद |Chhattisgarh News :  महासमुंद जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरिशंकर पैंकरा ने 11 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों को नोटिस जारी करते हुए रेत उत्खनन और परिवहन पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि पंचायतें अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही कर रही हैं, जिससे शासकीय संपत्ति को नुकसान हो रहा है।

जिन ग्राम पंचायतों को नोटिस मिला है, उनमें बरबसपुर, कनेकेरा, गढ़सिवनी, अछोला, लहंगर, पीढ़ी, अमलोर, चूहरी, सिरपुर, चिंगरौद और पासिद शामिल हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पंचायतें कार्रवाई नहीं करती हैं तो छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 39/40 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सभी सरपंचों को 8 मई को दस्तावेजों के साथ न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने के तहत हो रही है।

क्या आप इसके साथ एक सोशल मीडिया पोस्ट या बुलेट पॉइंट्स भी चाहेंगे?

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories