छतरपुर। Chhatarpur MP News : जिले में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले के समस्त स्कूलों में 18 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय और निजी स्कूल इस आदेश के अंतर्गत बंद रहेंगे।
Chhatarpur MP News : जिला परियोजना समन्वयक (DPC) श्री पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिवृष्टि से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लगातार हो रही वर्षा से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्कूल पहुंचना बच्चों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक बाहर न निकलें।