रायपुर | छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। रेलवे ने मेंटेनेंस व मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सेक्शन में ब्लॉक लिए जाने से 11 से 20 मई तक कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द या गंतव्य से पहले समाप्त की जा रही हैं।
बिलासपुर-रायपुर, रायगढ़-गोंदिया, दुर्ग-जगदलपुर और कोरबा रूट की ट्रेनों पर सबसे अधिक असर पड़ा है। यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी लेने की सलाह दी गई है। रेल प्रबंधन का कहना है कि मरम्मत कार्य यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की समयपालन बेहतर करने के लिए जरूरी है।
प्रभावित यात्रियों को टिकट रद्द कराने पर पूरा रिफंड मिलेगा। इसलिए यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।