CG NEWS : सुकमा: जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के वार्ड-7 में आज सुबह एक प्रधान पाठक का शव उनके घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चैन सिंह नेताम के रूप में हुई है, जो करीगुंडम स्कूल में पदस्थ थे।
घटना की सूचना मिलते ही कोंटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मौत के कारणों को लेकर रहस्य बना हुआ है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को चैन सिंह नेताम खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। आज सुबह काफी देर तक जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में न पाकर, जब उन्होंने बाथरूम में देखा तो चैन सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।फिलहाल, पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। यह घटना स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है।