CG News :रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति इन दिनों तीखी बयानबाज़ी के चलते गरमाई हुई है। इसी क्रम में रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब विचारधारा विहीन हो चुकी है और सिर्फ जनता को भटकाने का काम कर रही है। मूणत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है और पार्टी के अंदर अब कोई स्पष्ट दिशा नहीं बची है।
CG News :विधायक मूणत ने दावा किया कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब योजनाबद्ध तरीके से लूट की गई। गिरोह बनाकर जनता का पैसा अपने निजी खजानों में डाला गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाल ही में हुए अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर तक नदारद थी, जो यह दर्शाता है कि पार्टी आंतरिक मतभेदों से जूझ रही है।
CG News :किसान, जवान, संविधान सभा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर मूणत ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। अब खड़गे यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने आ रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि खड़गे को यहां आकर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर भी चर्चा करनी चाहिए, क्योंकि कई नेता जेल में हैं और कई फरार हैं। छत्तीसगढ़ के किसान और बेरोजगार युवा कांग्रेस से पूरी तरह निराश हो चुके हैं, ऐसे में पार्टी को आत्ममंथन की जरूरत है।
CG News :वहीं, भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर मूणत ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। शिविर में कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं की निगरानी, जनसेवा और संगठनात्मक अनुशासन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।