CG NEWS :रोशन सेन /माकड़ी – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 123 व एपिसोड है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व भर में योग को मनाया गया उसके बारे में चर्चा की गई। देश में आई इमरजेंसी के विषय में भी बातें की। साथ ही हमारे देश की महिलाओं द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों में अपना नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सार्थक रही वही अंतरिक्ष में भी हमारे देश के शुभांशु शुक्ला द्वारा चर्चा के विषय में बातें की गई।
CG NEWS :जिसे माकड़ी के पीएम श्री स्कूल में सुना गया और मन की बात को सुनकर एक पेड़ मां के नाम पर लगाया गया।जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजू ग्वाल, किसान मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि चंदन साहू, महामंत्री ललित पोयम, अजजा जिला अध्यक्ष संजू पोयाम, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष मनोज साहू,जनपद सदस्य वीरेंद्र प्रधान, उपसरपंच शंकर बघेल , युवा मोर्चा अध्यक्ष रोशन सेन , पंच गण, शिवेंद्र पोयम, रूपेंद्र नाग,प्रिंसिपल आई एम सिन्हा, शिक्षक शिक्षिका, मुकेश साहू, लोचन पोयम, पुनीत पोयम, सगन बघेल,आदि उपस्थित रहे।