Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

CG News : झरनों में चार सैलानियों की मौत, सवालों के घेरे में सुरक्षा इंतजाम….

बस्तर। CG News : बारिश के मौसम में जहां एक ओर बस्तर के झरने और प्राकृतिक स्थल अपने पूर्ण सौंदर्य पर होते हैं, वहीं दूसरी ओर ये स्थान पर्यटकों के लिए खतरे का सबब भी बनते जा रहे हैं। चित्रकोट जलप्रपात, जिसे भारत का मिनी नियाग्रा कहा जाता है, तीरथगढ़ जलप्रपात, मिनी गोवा और मेद्री घूमड़ जैसे स्थल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं — लेकिन इस खूबसूरती की कीमत कई बार जान देकर चुकानी पड़ती है। साल 2025 की बरसात शुरू हुए अभी कुछ ही हफ्ते बीते हैं और अब तक चार पर्यटक अलग-अलग स्थानों पर अपनी जान गंवा चुके हैं।

  • मिनी गोवा में डूबने से एक युवक की मौत

  • तीरथगढ़ में फिसलकर गिरने से एक पर्यटक की मौत

  • मेद्री घूमड़ में एक युवक और एक युवती की जान चली गई

हर साल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता दावे किए जाते हैं, लेकिन घटनाएं इन दावों की हकीकत उजागर कर देती हैं।

एएसपी बस्तर ने बताया कि बारिश को देखते हुए सभी प्रमुख जलप्रपातों और संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। संबंधित थानों और चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है और निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटकों को खतरनाक स्थानों पर न जाने दिया जाए।

फिर भी यह सवाल बना हुआ है कि जब हर साल मौतें दोहराई जाती हैं, तो आखिर सुरक्षा इंतजामों की प्रभावशीलता कहां है? क्या पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त गंभीरता बरती जा रही है?

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories