जांजगीर-चांपा। CG News : जिले के अकलतरा विकासखंड के अकलतरी गांव में डायरिया का प्रकोप चिंता का विषय बन गया है। गांव में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में डेरा डाल चुकी हैं और तेजी से इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
CG News : गंभीर मरीजों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य पीड़ितों का इलाज गांव में ही लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर दूषित पानी को बीमारी फैलने की मुख्य वजह माना जा रहा है। जल विभाग और स्वास्थ्य अमला गांव के पानी के सैंपल की जांच में जुटा है।
प्रशासन ने गांव में ओआरएस घोल, दवाइयों और साफ पानी के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे उबला हुआ पानी पिएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
फिलहाल, हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं लेकिन मौतों का सिलसिला रुकने तक ग्रामीणों में डर का माहौल कायम है।