Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

CG News : कांग्रेस ने बदले जिला प्रभारी, 33 जिलों में मंडल-सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन, देखें सूची….

रायपुर। CG News : कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी 33 जिलों में नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। ये नियुक्तियां मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को लेकर की गई हैं।

CG News : जारी सूची के अनुसार, पूर्व मंत्री शिव डहरिया को रायपुर शहर और ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है। वहीं मोहम्मद अकबर बलौदाबाजार, रविंद्र चौबे दुर्ग-भिलाई, उमेश पटेल बिलासपुर और मोहन मरकाम को जगदलपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

नव नियुक्त जिला प्रभारी अपने-अपने जिलों में जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर मंडल और सेक्टर कमेटियों का गठन करेंगे। यह प्रक्रिया एक निर्धारित समयसीमा में पूरी करनी होगी और पार्टी नेतृत्व को प्रगति की रिपोर्ट भी देनी होगी।

प्रत्येक जिले में ब्लॉक प्रभारी इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। पार्टी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि उदयपुर नवसंकल्प शिविर में पारित प्रस्तावों के अनुरूप अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाए।

इसके अलावा हर कमेटी में एक व्यक्ति 50 वर्ष से ऊपर और एक व्यक्ति 50 वर्ष से कम आयु वर्ग से शामिल किया जाना अनिवार्य होगा। सभी मंडल कमेटियों का गठन 31 जुलाई तक करना है। यह संगठनात्मक कवायद आगामी चुनावों और पार्टी की ज़मीनी मजबूती को देखते हुए अहम मानी जा रही है।

Order DCC Inchargre page 0001

Order DCC Inchargre page 0002

Order DCC Inchargre page 0003

Order DCC Inchargre page 0004

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories