बालोद। CG News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अपराधियों के हौंसले एक बार फिर बेकाबू दिखे हैं। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के डौकीडीह गांव में शनिवार रात एक चॉइस सेंटर संचालक पर जानलेवा हमला हुआ। पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने सेंटर में घुसकर धारदार चाकू से संचालक के हाथ, कमर और जांघ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
CG News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों आरोपी पहले सेंटर में पहुंचे और किसी पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ी तो उन्होंने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की टीम मौके पर तैनात की गई है।