CG NEWS:गौरी शंकर गुप्ता /घरघोड़ा : श्री गुरु तेग बहादुर उच्चतर माध्यमिक शाला में नव प्रवेश विद्यार्थियों के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु तेग बहादुर जी एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे श्री गुरु तेग बहादुर शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने संपन्न किया।
CG NEWS:प्रवेश उत्सव में विशेष रूप से उपस्थित प्रवीण कुमार नायडू (सेवानिवृत्त आईटीआई प्राचार्य), संस्था के वरिष्ठ सदस्य त्रिलोचन सिंह और चरण सिंह सिहर ने नव प्रवेश विद्यार्थियों का तिलक कर, उन्हें फूल, कॉपी और पेन भेंट कर शुभकामनाएं दीं। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
CG NEWS : विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने तालियों की गूंज के साथ नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया। यह आयोजन विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम बना और विद्यालय परिवार की सौहार्दपूर्ण भावना को दर्शाया।