CG NEWS : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 युवक जिंदा जल गये। बताया जा रहा है कि कांकेर के आतुरगांव में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से जा टकराई। हादसे के बाद कार में आग लग गयी। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे 4 युवक जहां जिंदा जल गए। वहीं 2 अन्य युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर कार से बाहर निकल आये। दोनों युवकों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CG NEWS : जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई की रात 1 बजे के लगभग नेशनल हाईवे-30 पर यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे। कार सवार युवक मूरवैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण कार चला रहा युवक कार को नियंत्रित नहीं कर सका और अनियंत्रित होकर कार पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं इस हादसे के बाद काम में आग लग गयी।
CG NEWS : इस भीषण हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार 6 युवकों में 4 युवक अंदर ही फंस गये, जिनकी मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गयी। वहीं दो अन्य युवक किसी कार से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे उनकी जान बच सकी। बताया जा रहा है कि युवक नशे में थे और कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी। जिसे युवराज शोरी बगैर बताए ले गया था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
CG NEWS : डाक्टर से रेप की कोशिश- एसपी ऑफिस के सामने होटल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म की कोशिश, चाकू दिखाकर कमरे में घुसा कर्मचारी
पुलिस ने इस दुर्घटना में मरने वाले युवकों की पहचान युवराज शोरी जो कि कार चला रहा था, हेमंत, दीपक और सूरज के रूप में किया है। वहीं घायल युवकों का नाम प्रीतम नेताम और पृथ्वीराज सलाम बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस भीषण हादसे की जानकारी के बाद मृतक युवकों के परिवार में मातम व्याप्त है।