रायपुर | CG Breaking : नवा रायपुर के सेक्टर-22 में अब छत्तीसगढ़ को एक नई तकनीकी पहचान मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी 3 मई को सुबह 11:30 बजे अटल नगर स्थित सेक्टर-22 में एआई एक्सक्लूसिव डाटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस विशेष अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना को इंदौर की प्रसिद्ध कंपनी रैकबैंक विकसित कर रही है, जो पहले से ही इंदौर में दो डाटा सेंटर का सफल संचालन कर चुकी है। यह एआई-आधारित डाटा सेंटर पार्क लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और कुल 13.5 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें से 2.7 हेक्टेयर क्षेत्र को स्पेशल इकॉनॉमिक जोन (SEZ) के तहत विकसित किया जाएगा।
यह परियोजना न केवल राज्य के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाएगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सरकार द्वारा 1163 करोड़ रुपये की लागत वाली सेमीकंडक्टर यूनिट के लिए भी भूमिपूजन किया गया था, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि राज्य अब उन्नत तकनीकी उद्योगों की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है।