रायपुर। राजधानी में सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह से जुड़े निर्दलीय पार्षद बब्बन लालवानी और उनके पिता नंदलाल लालवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संयुक्त कार्रवाई को क्राइम ब्रांच और तिल्दा थाना पुलिस की टीम ने अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को गैरजमानती धाराओं के तहत देर रात दबोचा गया। जानकारी के अनुसार, दोनों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए करोड़ों के लेनदेन और रैकेट संचालन का आरोप है।
पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में है और इस मामले में जल्द और भी गिरफ्तारियों की उम्मीद जताई जा रही है। सट्टा नेटवर्क की विस्तृत जांच जारी है, जिसमें और खुलासे हो सकते हैं।