Sunday, July 20, 2025
26.6 C
Raipur

CG ACCIDENT : दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, टक्कर इतनी भयानक थी, दो युवकों की मौके पर हो गई मौत, दो घायल

CG ACCIDENT : रोशन सेन /माकड़ी : कोंडागांव जिले के माकड़ी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उड़िदगांव और पीड़ापाल के बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

CG ACCIDENT : जानकारी के अनुसार, मृतक शंकर नायक हीरापुर से माकड़ी की ओर अपनी बाइक से आ रहा था। दूसरी ओर से जयलाल मरकाम (पिता घसिया राम मरकाम, उम्र 22 वर्ष), संजय मरकाम (पिता दुखारू मरकाम, उम्र 22 वर्ष, निवासी गुमंडी) और गणेश नेताम (पिता गोलू राम नेताम, उम्र 18 वर्ष, निवासी लंजोड़ा) बाइक में केरावाही से उड़ीसा मार्ग की ओर जा रहे थे। तभी उड़िदगांव और पीड़ापाल के बीच उनकी बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई।

CG ACCIDENT : टक्कर इतनी भयानक थी कि शंकर नायक और जयलाल मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गणेश नेताम को घायल अवस्था में माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल संजय मरकाम को बेहतर इलाज के लिए कोंडागांव अस्पताल रेफर किया गया है।

CG ACCIDENT : दुर्घटना की सूचना मिलते ही माकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे से इलाके में शोक का माहौल है।

READ MORE :CG ACCIDENT : दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, टक्कर इतनी भयानक थी, दो युवकों की मौके पर हो गई मौत, दो घायल

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories