CG ACCIDENT :रामकुमार भारद्वाज/ फरसगांव :- नगर पंचायत के ग्राम पासंगी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे फरसगांव के सरस्वती शिशु मंदिर की बस को पीछे से बोलोरो वाहन ने टक्कर मार दी। बस में कुल 20 बच्चे सवार थे,जिनमें से 12 बच्चों को चोट आई है। सभी घायल बच्चों को उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। एक बच्चे के कमर और सीने में चोट आई.
CG ACCIDENT :उन दोनों का एक्सरे करवाया गया, रिपोर्ट सामान्य पाई गई जिसके बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया। टक्कर से बस के पीछे और बोलोरो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर फरसगांव पुलिस ने बोलोरो वाहन क्रमांक सीजी 21जे 3674 और चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने लाकर प्रारंभिक जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बोलोरो का चालक शराब के नशे धुत है। जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए रोड किनारे खड़ी बस स्कूल को पीछे से टक्कर मार दो। स्कूल बस रांधना गई हुई थी, जहां से बच्चों को लेकर फरसगांव आ रही थी तभी पासंगी में पेट्रोल पंप के पास एक बच्चों को बस में बैठाने खड़ी थी कि बोलोरो ने पीछे से टक्कर मार दी।