इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने के संगीन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घोटाले में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश भदौरिया पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सुरेश भदौरिया का नाम 25वें नंबर पर दर्ज है। जांच में सामने आया है कि सुरेश भदौरिया ने कथित रूप से सीबीआई के भ्रष्ट अधिकारियों और मेडिकल काउंसिल के कुछ अफसरों को भारी रिश्वत देकर कॉलेज को फर्जी मान्यता दिलाई। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क में कई दलाल, अधिकारी और निजी मेडिकल कॉलेज संचालक शामिल हैं।
इंदौर: एफआईआर दर्ज होने के बाद से सुरेश भदौरिया फरार है। सीबीआई उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। माना जा रहा है कि भदौरिया के पास घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियां हो सकती हैं। सीबीआई की अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की घूस दिए जाने की पुष्टि हुई है। छापों के दौरान नकदी, संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़ी फाइलें जब्त की गई हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि सुरेश भदौरिया ने न सिर्फ अपने कॉलेज के लिए, बल्कि अन्य संस्थानों को भी मान्यता दिलवाने में दलाली की भूमिका निभाई।
इस घोटाले ने मेडिकल शिक्षा की पारदर्शिता और गुणवत्ता पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। देशभर में निजी मेडिकल कॉलेजों को मिलने वाली मान्यताओं की प्रक्रिया अब जांच के घेरे में आ चुकी है। सीबीआई पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़कर जल्द और गिरफ्तारियां कर सकती है।