Burhanpur News :बुरहानपुर : बुरहानपुर में एक बार फिर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने एक और ट्रेन का स्टॉपेज की सौगात दी, ट्रेन काचीगुड़ा से चलकर भगत की कोठी तक जाएगी ,जिसका स्टॉपेज बुरहानपुर में नहीं था जिसे रेल मंत्री से संपर्क कर इसे बुरहानपुर में स्टॉपेज दिलवाया ,जिससे बुरहानपुर से नांदेड जाने वाले सिख भाइयों और बुरहानपुर से हैदराबाद जाने वाले गुजराती भाइयों तथा जोधपुर राजस्थान जाने वाले मारवाड़ी भाइयों के लिए अनुपम स्वागत दी है.
Burhanpur News : वही समाज अध्यक्षों ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही रेल लोको पायलट को भी शाल श्रीफल व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया, गुजराती मोढ़ वणिक समाज अध्यक्ष ने सासंद और रेल मंत्री का आभार माना जिन्होंने कहा कि बुरहानपुर की कई बेटियां हैदराबाद और हैदराबाद की बेटियां बुरहांपर में ब्याही है जिनके लिए यात्रा को सुगम बनाने और बुरहानपुर में स्टॉपेज दिया है, वही सिख समाज ने भी आभार माना।