नई दिल्ली। BSF का बड़ा एक्शन : अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार BSF ने एक गुप्त ऑपरेशन में पाकिस्तान की पांच चौकियों और एक आतंकी लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा बार-बार सीजफायर उल्लंघन और आतंकी घुसपैठ को बढ़ावा देने के प्रयासों के खिलाफ की गई।
BSF का बड़ा एक्शन : हालांकि, ऑपरेशन की सटीक तारीख उजागर नहीं की है, लेकिन आज BSF अधिकारियों ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध थी और भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई।
गौरतलब है कि पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलीबारी और आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें करता रहा है। BSF की इस जवाबी कार्रवाई को सुरक्षा विशेषज्ञ सामरिक दृष्टिकोण से बड़ी सफलता मान रहे हैं।