Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Breaking News : छत्तीसगढ़ के बड़े रेलवे ठेकेदार ग्रुप पर ईडी की रेड, दुर्ग में एक साथ छापेमारी….

दुर्ग। Breaking News : रेलवे से जुड़े एक बड़े ठेकेदार ग्रुप पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित आवास पर तड़के करीब 6 बजे ईडी की टीम तीन इनोवा गाड़ियों में पहुंची। टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भी मौजूद थे।

Breaking News : बताया जा रहा है कि यह ठेकेदार ग्रुप कई नामों से फर्म संचालित करता है और राज्य में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान इन्हें मिड-डे मील जैसी सरकारी योजनाओं के ठेके भी मिले थे। इतना ही नहीं, रेल नीर घोटाले में भी इसी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम सामने आए थे।

हालांकि इस परिवार के तीन भाइयों के बीच अब व्यवसायिक बंटवारा हो चुका है, फिर भी ईडी की कार्रवाई के केंद्र में किस भाई के ठिकाने हैं—यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि छापेमारी का दायरा तीनों से जुड़े ठिकानों तक फैला हो सकता है।

गौरतलब है कि इस परिवार की गिनती प्रदेश के प्रमुख कारोबारी समूहों में होती है और रायपुर स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी इन्हीं की संपत्ति है। छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन ईडी की गतिविधियों को लेकर क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories