रायपुर। Breaking News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ में रह रहे पाकिस्तान मूल के नागरिकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार केंद्र के निर्देशों का पूरी सख्ती से पालन करेगी। सीएम ने कहा कि सभी शॉर्ट वीजा निरस्त कर दिए गए हैं और अब पाकिस्तान से आए नागरिकों को अनिवार्य रूप से वापस लौटना होगा। मुख्यमंत्री ने इस निर्णय को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि आतंकी घटनाओं को देखते हुए किसी भी तरह का ढील नहीं बरती जाएगी। राज्य प्रशासन ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को सूची तैयार कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्यभर में बड़े स्तर पर सत्यापन और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
Popular Categories