आगरा/मेरठ। Bomb Threat : देशभर के 159 स्कूलों और मेरठ के कम से कम 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की सनसनीखेज धमकी ने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिला दिया है। धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल परिसरों में घातक विस्फोटक “पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट” छिपाए गए हैं। मेल पढ़ते ही यूपी पुलिस, बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
Bomb Threat : मेल की भाषा बेहद डरावनी और आपत्तिजनक थी। धमकी देने वाले ने लिखा –
हमने इमारत के भीतर कई बम रखे हैं। आप सभी मरेंगे, आपके बच्चों को मरना ही होगा। स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा। यह संदेश पूरे भारत के स्कूलों के लिए है।
इतना ही नहीं, मेल में यह भी कहा गया कि इस आतंकवादी हमले के लिए “रोडकिल” और “साइलेंस” नामक संगठन जिम्मेदार हैं। धमकी देने वाला खुद को हताश, जीवन से नफरत करने वाला और बच्चों को निशाना बनाने के लिए प्रेरित बताया।
पुलिस अब मेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुट गई है। साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि कहीं यह कोई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क या “डार्क वेब प्रोग्रामिंग” तो नहीं है।
क्यों है यह धमकी बेहद गंभीर?
-
159 स्कूलों का जिक्र, जो देश के कई हिस्सों में फैले हैं
-
विशिष्ट विस्फोटक का उल्लेख, जो आम जानकारी नहीं
-
मेल में दो अज्ञात संगठन – रोडकिल और साइलेंस – की जिम्मेदारी का दावा
-
बच्चों को सीधा निशाना बनाने की मानसिकता, जो खतरनाक साइकोलॉजिकल इंटेंट दिखाती है
अधिकारियों का कहना है कि भले ही अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है, लेकिन देशभर के स्कूलों की सुरक्षा को अगले कुछ दिनों तक हाई अलर्ट पर रखा जाएगा।