पहलगाम\पाकिस्तान | 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आई है। ताज़ा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाक सेना आतंकियों को प्रशिक्षण, हथियार और रसद सहायता दे रही है।
सूत्रों के अनुसार, PoK में इस समय 17 सक्रिय आतंकी ट्रेनिंग कैंप और 37 लॉन्च पैड्स मौजूद हैं। इन ठिकानों से भारत में घुसपैठ की योजना बनाई जा रही है। तस्वीरों में पाक सेना की चौकियों के पास आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं।
पहलगाम हमले में शामिल आतंकी भी इन्हीं कैंपों से आए बताए जा रहे हैं। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार ने इन आतंकियों को “स्वतंत्रता सेनानी” बताया, जो न सिर्फ भारत के घावों पर नमक है, बल्कि पाकिस्तान की खुली आतंकी समर्थन नीति को उजागर करता है।