बिलासपुर।Bilaspur News : जहां पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है, वहीं बिलासपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने खाकी वर्दी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चार महीने से लापता बेटी की तलाश में एक मां लगातार थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसे इंसाफ नहीं मिल पाया है।
पीड़िता का आरोप है कि बेटी को ढूंढने की बजाय थाने के एक एएसआई ने उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस आरोप का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, पीड़िता इंसाफ की गुहार लगा रही है और बेटी की सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है।