Bilaspur Breaking: बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडे को जान से मारने और उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई है। बदमाश ने 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है। इस मामले में सकरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bilaspur Breaking: घटना बुधवार दोपहर लगभग 11:45 बजे की है। पूर्व विधायक की पत्नी ऋतु पांडे के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने शैलेष पांडे से बात कराने को कहा। जब कॉल शैलेष पांडे तक पहुंची, तो आरोपी ने सीधे 20 लाख रुपए की मांग रखते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही सहकारिता विभाग की उप पंजीयक मंजू पांडे की बेटी को अगवा करने की बात कही।
पूर्व विधायक ने कॉल पर अपनी पहचान बताई, जिसके बाद आरोपी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री पांडे ने तुरंत एसएसपी को इसकी जानकारी दी और सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 296 और 351(2) के तहत अपराध कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल्स और नंबर की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।