Bijapur News : बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ नेशनल पार्क क्षेत्र में जारी है, जहां गुरुवार को ही जवानों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता सुधाकर को ढेर किया था।
Bijapur News : ताजा जानकारी के अनुसार, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी एक बड़े नक्सली के मारे जाने की खबर है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Bijapur News : गौरतलब है कि गुरुवार को इसी इलाके में सुरक्षाबलों ने सेंट्रल कमेटी के सदस्य और एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया था। सुधाकर छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में वांटेड था और नक्सलियों के शिक्षा विभाग का प्रमुख था।
Bijapur News : वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुडी गांव का निवासी था और पिछले तीन दशकों से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय था। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।