Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Bhopal News : MP बनेगा इंटरनेशनल टूरिज्म और आर्ट का नया हब…..

भोपाल। Bhopal News : मध्यप्रदेश अब भारत-फ्रांस सांस्कृतिक सहयोग का नया केंद्र बनने जा रहा है। राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास ‘समत्व’ में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक समझौता हुआ, जिसमें फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मथौ, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला और अलायंस फ्रांसेज़ डी भोपाल के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह करार अगले तीन वर्षों तक लागू रहेगा।

Bhopal News : इस करार के तहत मध्यप्रदेश और फ्रांस मिलकर संगीत, नृत्य, फिल्म, फूड फेस्ट और कला से जुड़े साझा कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। राज्य सरकार हर साल इंडो-फ्रेंच कल्चरल कैलेंडर जारी करेगी। साथ ही, फ्रेंच पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टूरिज्म मटेरियल का अनुवाद किया जाएगा। गाइड्स और टूर ऑपरेटर्स को फ्रेंच भाषा और संस्कृति का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Bhopal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह साझेदारी न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन, उद्योग और शिल्प के क्षेत्र में भी नए अवसर खोलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फ्रांस यात्रा प्रस्तावित है, जहां वे इस साझेदारी को और विस्तार देने पर चर्चा करेंगे।

राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस एमओयू से प्रदेश के कलाकारों, शिल्पियों और सांस्कृतिक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा और पर्यटन क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी। फ्रांसीसी राजदूत डॉ. मथौ ने भी मध्यप्रदेश के साथ इस साझेदारी को लेकर उत्साह जताया और कहा कि यह सांस्कृतिक कूटनीति का मजबूत उदाहरण है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग राघवेंद्र कुमार सिंह, फ्रांस के कौंसुल जनरल जीन-मार्क सेरे-शार्ले, फ्रेंच दूतावास के राजनीतिक सलाहकार शाद जॉयनाल आबेदीन और अलायंस फ्रांसेज़ के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories