भोपाल। Bhopal Fraud News : राजधानी में एक चौंकाने वाला तंत्र-मंत्र ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें झाड़-फूंक और तांत्रिक पूजा के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी की गई। मुख्य आरोपी अंकित सिंह ने एक महिला को उसके माता-पिता और भाई की मौत का भय दिखाकर लाखों रुपये हड़प लिए।
Bhopal Fraud News : पीड़िता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड अंकित सिंह को अशोका गार्डन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को तांत्रिक बताता था और बीमारी से बचाने के लिए पूजा कराने का झांसा देता था।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 20 लाख रुपये नकद और 20 लाख के जेवरात ऐंठ लिए। ठगी का पैसा आरोपी अंकित ने अपने मामा मोहित सिंह के खाते में ट्रांसफर किया था, जिसे गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस ठगी में शामिल दो अन्य आरोपी सनी अवस्थी और मोहित सिंह को भी हिरासत में लिया गया है। जबकि आसू सिंह और लक्की पांडे अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस इस मामले को तंत्र-मंत्र के नाम पर संगठित ठगी मान रही है।