Bhopal AIIMS Doctors Drunk Case : भोपाल : राजधानी भोपाल में देर रात एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों की शर्मनाक और दबंगई भरी करतूत सामने आई है। चार डॉक्टरों को पुलिस ने जब शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए पकड़ा, तो उन्होंने वर्दीधारियों से ही बवाल शुरू कर दिया।
Bhopal AIIMS Doctors Drunk Case : मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार ये चारों युवक एम्स के डॉक्टर बताए जा रहे हैं, जो पूरी तरह नशे में चूर थे। पुलिस द्वारा रोके जाने और नियंत्रित करने की कोशिश करने पर, नशे में चूर डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों को गालियाँ देनी शुरू कर दीं, जिसके चलते पुलिस और डॉक्टरों के बीच जमकर झड़प हुई।
कानून व्यवस्था पर सवाल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर खुलेआम पुलिसकर्मियों के सामने गुंडई करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना भोपाल की कानून व्यवस्था और जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
देर रात, हंगामे के बाद पुलिस को आखिरकार सख्ती दिखानी पड़ी और डॉक्टरों को पकड़कर थाने ले जाया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                