भोपाल: गोविंदपुरा इलाके में भेल के ठेका मजदूर रोहित उर्फ सोनू खेरा (42) ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने शराब की लत के कारण घर में चल रहे विवाद का जिक्र किया है। पुलिस के मुताबिक रोहित खेरा गोविंदपुरा के ई-सेक्टर में रहता था और भेल में ठेकेदारी मजदूर के तौर पर काम करता था। उसके पिता भरत नंदन खेरा भी भेल में ठेका मजदूर रहे हैं और सेवानिवृत्ति के बाद बेटे को इसी काम में लगा दिया था।
बताया जा रहा है कि रोहित को शराब की गंभीर लत थी, जिसको लेकर 18 अप्रैल को उसका माता-पिता और पत्नी के साथ तीखा विवाद हुआ। इस विवाद के बाद पूरा परिवार उसे छोड़कर उसके साढ़ू भाई के घर बरखेड़ा पठानी चला गया था। घटना से एक दिन पहले रोहित ने अपने पिता से मोबाइल लिया और घर लौट आया। जब अगली सुबह पिता मोबाइल लेने पहुंचे तो रोहित फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।