बस्तर | Bastar News : छत्तीसगढ़ के खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल मेंद्रीघूमर वॉटरफॉल में मंगलवार देर शाम एक दुखद घटना सामने आई है। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र में स्थित इस जलप्रपात के नीचे करीब 100 फीट गहरी खाई से दो पर्यटकों के शव बरामद हुए हैं। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मामला दुर्घटना का है या आत्महत्या का, लेकिन दोनों ही स्थितियों ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को हिला कर रख दिया है।
Bastar News : रहस्यमयी वाहन से शुरू हुआ शक
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम पर्यटन समिति की नजर वॉटरफॉल के पास खड़े एक संदिग्ध वाहन पर पड़ी। जब आसपास कोई नजर नहीं आया तो उन्हें शक हुआ कि कुछ अनहोनी हो सकती है। संदेह के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया और जब खाई के नीचे देखा गया तो दो शव मिले, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
सूचना मिलते ही एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे मामला और भी रहस्यमयी हो गया है।
सवालों के घेरे में घटना – हादसा या खुदकुशी?
पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है। न तो किसी तरह की सुसाइड नोट बरामद हुई है और न ही प्रत्यक्षदर्शियों ने कुछ स्पष्ट बताया है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों पर्यटक फोटोग्राफी के दौरान फिसले या फिर किसी और कारण से यह घटना हुई। सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन पर भी उठे सवाल
यह पहली बार नहीं है जब बस्तर के किसी पर्यटन स्थल से ऐसी दुखद खबर आई हो। मेंद्रीघूमर जैसे खतरनाक जगहों पर सुरक्षा बैरिकेड्स और चेतावनी बोर्ड की अनुपस्थिति पर स्थानीय लोग नाराज हैं।
क्या कहती है प्रशासन?
एसडीओपी त्रिवेदी ने कहा, “घटना की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।”
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा की अनदेखी पर सवाल उठा रहा है। मृतकों की पहचान और घटना के कारणों का खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है, लेकिन तब तक मेंद्रीघूमर की खूबसूरती के पीछे यह काली छाया हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही है।