Balod News : बालोद। प्रदेशभर में जारी बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी से परेशान जनता की ओर से आम आदमी पार्टी ने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को घेरा है। पार्टी की ओर से रोशन लार्वा और रोहित साहू ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग की है।
Balod News : पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ जैसे बिजली सरप्लस राज्य में लगातार बिजली कटौती से आम जनता को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में बाधा आ रही है। साथ ही यह प्रदेश के विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। पत्र में इस बात पर भी सवाल उठाया गया है कि जब छत्तीसगढ़ तेलंगाना सहित अन्य राज्यों को बिजली बेच रहा है, तो फिर स्थानीय उपभोक्ताओं को क्यों बिजली संकट और दर वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है।
Balod News : पार्टी ने नियामक आयोग द्वारा दरों में बढ़ोतरी को अनुचित बताते हुए इसमें भ्रष्टाचार की आशंका जताई है और मांग की है कि इस फैसले को वापस लिया जाए तथा प्रदेश के नागरिकों को 24 घंटे निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान बालक सिंह साहू जिला अध्यक्ष, रोहित साहू,ओमप्रकाश सोनकर, रोशन सार्वा, मिल कुमार तारम, प्रवीण रावटे साहिल कुमार तारम आदि उपस्थित थे।