Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

भोपाल में “Mr & Miss मध्य प्रदेश” इवेंट में बजरंग दल का हंगामा….

भोपाल। कोलार इलाके में आयोजित “Mr & Miss मध्य प्रदेश” ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम उस वक्त विवादों में घिर गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इवेंट स्थल पर पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए इसका विरोध किया और इवेंट को तुरंत बंद कराने की मांग की।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऐसे फैशन या मॉडलिंग इवेंट्स से युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ता है और ये कार्यक्रम भारतीय परंपराओं के विरुद्ध हैं। भारी विरोध और नारेबाजी के चलते आयोजकों को कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा।

घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। हालांकि, आयोजकों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस घटना के बाद आयोजन की अनुमति, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक मूल्यों** को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Cryptocurrency fraud : क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 1.34 करोड़ की ठगी….

इंदौर। Cryptocurrency fraud : हाई-टेक ठगी का एक बड़ा...

Related Articles

Popular Categories