Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Bajaj Finance Limited : लोन की किश्त नहीं भरी तो उठा ले गए खेत! बेल्ट-डंडे से रातभर तांडव, 6 पर केस दर्ज

Bajaj Finance Limited : पिथौरा (महासमुंद)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बजाज फाइनेंस लिमिटेड से लिए गए ऋण की किश्तें नहीं भरने पर एक युवक को कथित रूप से अगवा कर रातभर पीटा गया। युवक को खेत में बने एक मकान में बंद करके बेल्ट और डंडों से बेरहमी से मारा गया। घटना ग्राम बया निवासी नंदूराम सेन पिता परसराम सेन के साथ हुई, जिसने बजाज फाइनेंस लिमिटेड से ₹50,000 का लोन लिया था। इसमें से ₹30,000 की किश्त चुका दी गई थी। नंदूराम के मुताबिक उसके पंजाब नेशनल बैंक खाते से अतिरिक्त ₹20,000 कटने के बाद उसे लगा कि किश्तें पूरी हो चुकी हैं, और उसने आगे भुगतान नहीं किया।

क्या हुआ उस रात?

फाइनेंस एजेंट राजकुमार पटेल ने नंदूराम पर आरोप लगाया कि उसने तीन किश्तें अपनी जेब से भरी हैं और अब वह इस रकम की वसूली चाहता है। नंदूराम ने जब इससे इनकार किया और जानकारी न होने की बात कही, तो राजकुमार और उसके पांच साथियों ने उसे ग्राम बया से जबरन उठा लिया।

कहाँ और कैसे पीटा गया?

आरोपी उसे ग्राम बरेकेलखुर्द स्थित खेत में बने एक मकान में ले गए, जहां पूरी रात बेल्ट और डंडों से उसकी पिटाई की गई। पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, जो उसकी बयान की पुष्टि करते हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की शिकायत के बाद पिथौरा पुलिस ने एजेंट राजकुमार पटेल समेत 6 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 140(3), 127(2), 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि अगवा करने की घटना राजादेवरी थाना क्षेत्र से शुरू हुई थी, इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला राजादेवरी थाना को सौंप दिया गया है।

Read More : Marathi vs Hindi controversy : राज बोले-डुबो-डुबो कर मारेंगे!” — बीजेपी सांसद ने कहा- ‘सिखा दी हिंदी… अब बहस बराबरी की

पीड़ित बोले – जिंदा बचना चमत्कार था

नंदूराम सेन ने मीडिया को बताया कि वह पूरा समय दहशत में रहा और सोच रहा था कि वह जिंदा नहीं बचेगा। “उन्होंने मुझे बांधा, मारा और धमकाया कि अगर अगली किश्त नहीं दी, तो अगली बार जिंदा नहीं छोड़ेंगे।”

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories