Bacheli News : फकरे आलम खान/बचेली :दिनांक 13.07.2025 को जावंगा में स्थित एनएमडीसी पॉलिटेक्निक में मेडिकल पाठ्यक्रमों व आस्था विद्या मंदिर में नर्सिंग कोर्स के लिए की लिखित प्रवेश परीक्षा एनएमडीसी, बचेली के सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित की गयी।
Bacheli News : बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 7 जिलों (दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर व कांकेर) तथा जीएनएम के लिए 6 जिलों (दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव व नारायणपुर) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसकी सूचना 14.06.2025 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रेषित की गयी थी। इसमें कुल 484 योग्य छात्राओं में से 407 छात्राओं ने परीक्षा दी। इस लिखित परीक्षा को संचालित करने हेतु अपोलो कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, यशोदा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, किम्स कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, हैदराबाद से शिक्षकों की टीम आयी थी।
Bacheli News : इस वर्ष एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा बस्तर क्षेत्र के अजजा छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न मेडिकल कोर्स में प्रवेश दिलाने हेतु 17.06.2025 को समाचार पत्रों में सूचना प्रेषित की गयी थी, जिसमें दंतेवाड़ा व बस्तर जिले के छात्र एवं छात्राओं ने ऑनलाइन आवदेन भरा था। इस परीक्षा के आयोजन में सहयोग देने हेतु अपोलो यूनिवर्सिटी, चित्तूर से शिक्षिकाएं आयी थी जिन्होंने परीक्षा उपरांत छात्र – छात्राओं से पारस्परिक चर्चा की। इस परीक्षा में 149 योग्य छात्र-छात्राओं में से 126 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस पूरी लिखित परीक्षा को उप-महाप्रबंधक (कार्मिक) सीएसआर के मार्गदर्शन तथा कर्मचारीगण के सहयोग से संपन्न किया गया।
Bacheli News : छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु माननीय विधायक, दंतेवाड़ा श्री चैतराम अटामी जी ने परीक्षा केंद्र में आकर उपस्थित छात्राओं को इस सुनहरे अवसर का सम्पूर्ण लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Bacheli News : इन छात्र एवं छात्राओं का चयन योग्यता के आधार पर किया जायेगा और चयनित छात्र – छात्राओं का मेडिकल परिक्षण कर कॉलेजों में भेजा जायेगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि चयनित छात्र – छात्राओं के लिए सम्पूर्ण खर्च एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा वहन किया जा रहा है।