CG Breaking: सक्ती। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला हसौद तहसील के कैथा गांव का है, जहां पदस्थ पटवारी रामशरण कश्यप को किसान से ₹20,000 रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने पकड़ लिया। ACB ने मौके पर ही रकम बरामद की और आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि ACB भ्रष्टाचार के मामलों में पूरी तरह सक्रिय है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Popular Categories