गरियाबंद। Gariaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर जानलेवा हमला कर बंधक बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सड़क परसूली रेंज के हरदी जंगल में अतिक्रमणकारियों ने डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा और उनकी टीम पर टंगिया और डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद पांचों वनकर्मियों को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।
Gariaband News : वन विभाग को जानकारी मिली थी कि सोहागपुर बिट के हरदी जंगल में जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस पर डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम सुबह 4 बजे मौके पर कार्रवाई करने पहुंची। कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों ने पहले महिलाओं को आगे कर टीम को रोकने की कोशिश की और फिर डंडे-कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के बाद सभी वनकर्मियों को कब्जे में लेकर बंधक बना लिया गया।
परिजनों की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और करीब सुबह 5 बजे सभी वनकर्मियों को सुरक्षित रिहा कराया। घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेंजर दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम को अतिक्रमण की सूचना तो थी, लेकिन इतनी हिंसक प्रतिक्रिया की आशंका नहीं थी। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।